माफिया डॉन व बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लगा बड़ा झटका

UP Special News

प्रयागराज(जनमत):- माफिया डॉन व बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कि मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। उनके मददगारों ने भी अपने कदम पीछे हटाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को मुख्तार के खिलाफ गाजीपुर में साल 2009 में दर्ज हुए मुकदमे में जमानतदारों ने अपनी जमानत वापस ले ली है|

आप को बाते दे कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में साल 2009 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307-  506 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था| जिसमें उनको 28 अगस्त 2010 को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसी मामले में प्रयागराज के सोरांव इलाके के रहने वाले दो सगे भाइयों मोहम्मद अकबर और मोहम्मद अकमल ने मुख्तार अंसारी की जमानत ली थी|

इसके बाद मुख्तार को इस मामले में फिर से कस्टडी में लेने का कोर्ट ने आदेश दिया है। प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दोनों जमानतदारों की तरफ से बताया गया कि वह निजी कारणों से शहर के बाहर जा रहे हैं,इसी लिए मुख्तार अंसारी की जमानत वापस लेने का आदेश दिए जाने का अनुरोध किया  है| स्पेशल कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने जमानतदारों की अर्जी मंजूर करते हुए मुख्तार अंसारी को मिली जमानत को रद्द कर दिया|

स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में मुख्तार अंसारी का कस्टडी वारंट बनाए जाने का आदेश दिया| जमानत वापस होने से मुख्तार के जेल से बाहर आने की राह और भी मुश्किल होगी नजर आ रही है| 22 सितंबर को इस मुकदमे में होने वाली सुनवाई  में आरोपी मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना होगा|

Posted By:- Amitabh Chaubey