हनुमानगढ़ी के महंत संत रामदास मेदांता अस्पताल से हुए “डिस्चार्ज”… 

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :-   महंत संत रामदास की तबीयत शुक्रवार 13 मई 2022 को अचानक खराब हुई जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल, में  उपचार हेतु भर्ती कराया गया था।जिसके बाद महंत संत रामदास जी को मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर टीम की देखरेख में भर्ती कराया गया था । क्रिटिकल केयर मेडिसिन के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ दिलीप दुबे एवं उनके टीम ने बताया, महंत संत रामदास जी के फेफड़ों में संक्रमण, लो सोडियम लेबल व् लो शुगर लेबल के कारण महंत संत रामदास जी को भर्ती किया था । महंत संत रामदास जी कि तबीयत का हाल जानने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी रविवार 15 मई 2022 को देर शाम मेदांता अस्पताल, लखनऊ पहुंचे। जहाँ उन्हें में डॉ दिलीप दुबे ने महंत संतः रामदास जी के स्वास्थय के विषय में जानकारी दी।

डॉ दिलीप दुबे व् टीम के कुशल प्रयासों और निरंतर निगरानी में महंत संत रामदास जी के स्वास्थय में काफी सुधार हुआ और जिसके बाद उन्हें 20 मई 2022, HDU शिफ्ट किया गया था । आज HDU में कुशल इलाज के बाद महंत संत रामदास जी को आज दिनांक 26 मई 2022 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया । महंत संत रामदास जी ने डॉ दिलीप दुबे व् उनके टीम एवं मेदांता अस्पताल, लखनऊ को अपना आभार व्यक्त किया व् आशीर्वाद दिया।` मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ महंत संत राम दास जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..