फर्रुखाबाद में अंग्रेजी शराब पीने से कई की मौत

CRIME UP Special News

फर्रुखाबाद(जनमत):- यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया यहां शराब पीने का कारण तीन दोस्तों की मौत हो गई इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया तीनों मौत का कारण अभी तक पोस्टमार्टम ना होने के चलते स्पष्ट नहीं हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर जोन के कमिश्नर राजशेखर समेत एडीजी कानपुर भानु भास्कर ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों से बात की|

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहमिलापुर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र और मोनू पुत्र कोतवाल के यहां उसका दोस्त कन्नौज का छिबरामऊ निवासी दोस्तों के साथ पहुंचा तीनों ने क्षेत्र के भरता पुर चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब की दो बोतल मंगवाए इसके बाद गांव में आलू पार्टी के नाम पर आलू भूनकर तीनों ने आलू खाने के साथ में शराब पीना शुरू की जैसी शराब पिने के दौरान तीनों की हालत एकदम बिगड़ गई और अचानक कुर्सी से नीचे गिर गए परिजनों ने तीनों की हालत बिगड़ते देख मोहम्दाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया|

लेकिन दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया वहीं तीसरे को जब तक अस्पताल पहुंचाते तब तक अस्पताल गेट पर तीसरे युवक ने भी अपना दम तोड़ दिया तीनों मृतक दोस्तों को साथ लेकर परिजन वापस गांव में आ गए पूरे मामले की जानकारी मौके से फिलहाल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो मामले की छानबीन की इसके बाद में जिले के अधिकारियों को सूचना दी गई आनन-फानन मौके पर जिले के जिलाधिकारी समेत एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की मामले की जांच करने के बाद अशोक कुमार मीणा समेत कानपुर जोन के कमिश्नर शेखर समेत एडीजी भानु भास्कर भी देर रात मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों समेत मृतक के परिजनों से बात की कमिश्नर राजशेखर ने ग्रामीणों से बात करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली वहीं मृतक के पिता से भी काफी देर तक पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पारिवारिक जनों को ढाढस बधाया देर रात कमिश्नर राजशेखर समय एडीजी भानु भास्कर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है|

मौके पर पाई गई शराब की बोतलों की भी जांच की जा रही है वहीं आसपास के ठेकों पर पहुंचाई गई ब्रांडेड शराब की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई फिलहाल पूरे मामले पर जिले के अधिकारी समेत एसपी पूरी नजर बनाए हुए हैं वही ठेके से बिक्री की गई शराब के ठेका मालिक समेत उसके सेल्समैन को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है फिलहाल मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद बाद मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Varun Dubey