अगले साल होगा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर का लोकार्पण

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या मे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर का लोकार्पण अगले साल 2024 के जनवरी में होना है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भी ऐतिहासिक बनाने की कवायद तेज कर दी गईं है।मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्ट की बैठक के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजित होने वाले रामलला के तीनों विग्रहों का निर्माण अक्तूबर तक होगा।

बनारस और लखनऊ विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स प्रोफेसर की मदद ली जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की भवन निर्माण समिति की बैठक में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी मौजूद रहे..वही चंपत राय ने बताया कि बैठक नवंबर और दिसंबर तक संपन्न होनेवाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई है. खभों पर नक्काशी के काम जारी रखने पर भी मंथन हुआ. उन्होंने कहा कि नृपेंद्र मिश्र ने रामलला के तीनों विग्रहों का निर्माण कार्य देखा है. मूर्तिकार दरवाजों की किवाड़ बना रहे हैं| उन्होंने रामलला के विग्रहों की कार्य प्रगति को संतोषजनक बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि अक्टूबर में रामलला के विग्रह तैयार हो जाएंगे…चंपत राय ने कहा कि प्रतिमा विज्ञान गर्भ गृह के गेट पर हनुमान और गणपति की दो प्रतिमाओं को लगाया जाना है|

दरवाजे के दाएं और बाएं खंभों की दीवार में ताख बनाए जाएंगे. मूर्तियों को रखने के लिए ताख की गहराई और चौड़ाई पर बैठक में मंथन हुआ. चंपत राय ने बताया कि बनारस और लखनऊ विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स प्रोफेसर आए थे| उन्होंने बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वही कहा कि हजारों की संख्या में मूर्तियों को बनाया जाना है| खंभों के अंदर लगनेवाली मूर्तियों पर विचार-विमर्श हुआ| उन्होंने फाइन आर्ट्स प्रोफेसर की आगे भी मदद लेने की बात कही|

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey