टीईटी परीक्षा रद्द, मायूस होकर लौटे अभ्यर्थी

UP Special News

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के 25 केंद्रों पर रविवार को टीईटी की परीक्षा शुरू हुई थी। लेकिन कुछ समय के बाद ही तमाम परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र जमा कर परीक्षार्थियों को वापस कर दिया गया। एग्जाम निरस्त हो जाने की वजह से तमाम उन-उन अभ्यार्थियों को झटका लगा है जिन्होंने पिछले कई महीनों महीनों से मेहनत कर तैयारियां की थी।

परीक्षा रद होने की जानकारी मिलते ही अभ्यर्थी मायूस होकर वापस लौट पड़े। परीक्षा नियंत्रक द्वारा परीक्षा निरस्त करे जाने की सूचना मिलते ही हरदोई के तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षार्थियों से प्रवेश पत्र वापस ले लिए गए।

उन्हें वहां से जाने दिया गया बताते चलें कि टीईटी की परीक्षा को लेकर सरकार ने बड़ी तैयारियां की थी।हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा निरस्त कर आगे परीक्षा कराने की बात कही है।

परीक्षा निरस्त होने से तमाम उन अभ्यार्थियों को निराशा हाथ लगी है, जो कई महीनों से मेहनत कर अपने सुनहरे भविष्य का सपना देख रहे थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar