भारत के कई प्रान्तों से ब्रह्म भट्ट ब्राहमण सभा के प्रतिनिधि होंगे लखनऊ सम्मेलन में सम्मिलित-

UP Special News

लखनऊ(जनमत): विभिन्नता में एकता ही हमारे देश भारत की पहचान रही है हिंदुस्तान ही विश्व में एक ऐसा देश है जिसमे अनेक धर्म , समाज और वर्गों का समावेश है | जिनके सामूहिक प्रयास से देश विकास के पथ पर अग्रसर है|  देश की इन्ही समाजिक  इकाईयों में एक है भट्ट समाज के महापुरुषों का समाज जिनका देश के प्रति योगदान अविस्मरणीय रहा है |

अनादी काल से ही भट्ट समाज के कई महापुरुषों ने देश के विकास के लिए नई दिशा प्रदान की है और इन्ही में से एक है महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ आर्य भट्ट जिन्होंने विश्व को शून्य प्रदान किया |  वही दूसरी तरफ अगर वर्तमान भारत की बात करे और भट्ट समाज के महापुरुषों द्वारा किये गये महान कार्यों को वर्तमान से जोड़ा जाये तो काफी परिवर्तन देखने को मिलता है ऐसे में भट्ट समाज ने युवाओं को सकारात्मक उर्जा प्रदान करने के लिए आगामी सोलह दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्द्रागांधी प्रतिष्ठान में भव्य भट्ट समागम का आयोजन कर रहा है |

जिसमे सारे राज्यों के प्रतिनिधि एकत्र होंगे और समाज के आगे की दिशा तय करेंगे सम्मलेन में उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छतीसगढ़ , गुजरात , कश्मीर , केरल, तेलंगाना , हरियाणा महाराष्ट्र सहित सभी प्रान्तों के लोगों को आमंत्रित किया गया है ,कार्यक्रम को ले कर भट्ट समाज के युवाओं में काफी  जोश देखा जा रहा है लगभग अभी तक साढ़े चार सौ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके  है |  इस ब्रह्मभट्ट समागम का उद्देश्य समाज में फ़ैल रही नकारात्मकता को सकरात्म रूप देने की एक अनूठी पहल है |

आज का युवा कही न कही अपने पथ से भटका हुआ मह्सूस करता है| ऐसे में इस तरह का आयोजन समाज को नई दिशा प्रदान करने का कार्य करेगा और साथ ही साथ युवाओं को एक ऐसा मंच मिलेगा जहाँ से भट्ट समाज के मनीषी और बुद्धि जिविकों का संगम देश के उत्थान के लिए नई रोशनी और उर्जा का संचार कर सकेगा और समाज के भविष्य के लिए नई दिशा तय करेगा |

ये भी पढ़े –

आज बॉलीवुड के किंग खांन मना रहे अपना 53वां जन्मदिन