मरीजों की जान – माल के साथ हो रहा “खिलवाड़”

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम व ज़च्चा बच्चा केंद्रों की बाढ़ सी आ गई है | जिनके द्वारा लगातार मरीजों के जान व माल से खिलवाड़ किया जा रहा है ताजा मामला उतरौला तहसील के कस्बा धुस्वा बाजार मे स्थित मोमिना हॉस्पिटल व जच्चा बच्चा केंद्र का है | जिसके डॉक्टर कमरूद्दीन कि लापरवाही का मामला सामने आया है | डॉक्टर कमरूद्दीन ने अपने अस्पताल में एक प्रसूता की डिलीवरी कराई जिसमें प्रसूता की मौत हो गई |

ग्राम पंचायत रामपुर ग्रंट के मजरे चेतिहवा निवासनी अलीमुन्निसा को प्रशव पीड़ा होने पर परिवारीजन सीएससी सादुल्लानगर लेकर गए जहाँ पर डॉक्टरों ने कहा कि प्रशव पीडिता को खून की कमी है | इसलिए आप लोग इन्हें कहीं और ले जाएँ तब परिजनों ने प्रशव पीड़िता को नजदीकी मोमिना हॉस्पिटल धुस्वा बाजार में ले जाकर डॉक्टर कमरूद्दीन को दिखाया डॉक्टर कमरूद्दीन ने प्रशव पीड़िता का चेकअप करने के बाद कहा कि इनको खून की कमी है |

इनको भर्ती कर दो खून का इंतजाम मै कर लूँगा । प्रशव पीड़िता को भर्ती करने के बाद डॉक्टर कमरूद्दीन ने कहा कि 20000 का इंतजाम करके लाओ तब खून का इंतजाम हो पायेगा तब परिजनों ने किसी तरह से 20000 लाकर डॉक्टर कमरूद्दीन को दिया तब जाकर डॉक्टर कमरूद्दीन ने ट्रीटमेंट चालू किया डॉक्टर कमरूद्दीन के द्वारा खून मंगाने में काफी देरी हो गई इसी बीच प्रशव पीडिता का प्रशव हो गया प्रशव के 4 घंटे बाद खून उपलब्ध होने पर प्रशव पीड़िता को खून चढ़ाया जाने लगा खून चढ़ायें जाने के दौरान डॉ कमरूद्दीन अपने घर चले गए प्रशव पीड़िता को अधिक पीड़ा व ब्लीडिंग होने लगी जिससे प्रशव पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तब परिजनों ने डॉक्टर कमरूद्दीन से संपर्क करना चाहा तो वह अपने घर जा चुके थे जब स्टाफ के लोगों से परिजनों ने संपर्क किया तो वह अपने अपने बिस्तर पर सोते रहे इस दौरान प्रशव पीड़िता की मौत हो गई |

परिजनों के विरोध करने पर अस्पताल के मालिक डॉक्टर कमरूद्दीन ने परिजनों से कहा कि मामला हमारे पहुँच से बाहर है उन्हें गोंडा बलरामपुर ले जाओ परिजनों को यह जानकारी थी कि परसों पीड़िता की मौत हो चुकी है परिजनों के विरोध के बाद डॉक्टर कमरूद्दीन ने अपने निजी एंबुलेंस से प्रशव पीड़िता के शव को घर भिजवा दिया प्रशव पीड़िता के परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत कर न्याय की माँग की है | । वहीं दूसरी घटना भी मोमिना हॉस्पिटल व जच्चा बच्चा केंद्र का ही है | ग्राम पंचायत रामपुर ग्रंट के मजरे लालक गाँव निवासी रामानंद ने बताया कि पेशाब के रास्ते पर गदूद होने पर मुझे मोमिना हॉस्पिटल व जच्चा बच्चा केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ के डॉक्टर कमरूद्दीन ने 15000 लेकर मेरा ऑपरेशन किया जिसके बाद काफी खून गिरने लगा खून न बंद होने के कारण पीड़ित की हालत बिगड़ने लगी तब पीड़ित को आशा देव अस्पताल गोंडा भेज दिया जहाँ पर करीब 35000 खर्च करने के बाद पीड़ित की जान बच सकी ऐसे कारनामे डॉक्टर के द्वारा अक्सर होते रहते हैं स्थानीय व दबंग होने के कारण लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं होते कुछ सालों पूर्व इस हॉस्पिटल वाला बच्चा केंद्र के विरुद्ध कार्यवाही भी हो चुकी है |

इसके बाद भी यह सिलसिला लगातार जारी है क्या जिम्मेदार इस हॉस्पिटल व डॉक्टर पर कार्यवाही करेंगे ।वहीं जब सीएससी प्रभारी उतरौला डॉक्टर चंद्र प्रकाश सिंह से बात की गई तो उनका कहना है की अगर ऐसा मामला हमारे संज्ञान में आता है तो जांच कर कडी कार्यवाई की जायेगी ।

Reported By :- Gulam Navi

 

Published By :- Vishal Mishra