गांव में शिविर लगाकर बांटी गई दवाइयां

UP Special News

अमेठी(जनमत):- जिले के ब्लाक मुसाफ़िरखाना क्षेत्र के गांव दादरा में स्वास्थ्य विभाग मुसाफ़िरखाना की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाइयां का वितरण व जांच की गई।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा दर्जनों की संख्या में मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया व बीपी और शुगर की बीमारियों की जांच की गई। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि सामान्य बीमारियों-जुकाम,खांसी,बुखार आदि के उपचार लिए लोगों को अस्पताल न जाना पड़े इसीलिए क्षेत्र के अलग-अलग गावों में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम पहुँच रही है और मरीजों को दवा का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम ने लोगों से बीमारी से परहेज व बचाव करने के निर्देश दिए।घरो के आस पास साफ सफाई रखने की बात भी कही।

वही मंडल अध्यक्ष मुसाफ़िरखाना डॉ महेंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बड़ी तेजी से बेहतर व सुदृढ़ हुई है।स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति भाजपा सरकार की संवेदनशीलता आम आदमी को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना है।
स्वास्थ्य टीम में डॉ.कौशलेंद्र सिंह,फार्मासिस्ट योगेश तिवारी,स्टॉफ नर्स संजू पाण्डेय व पायलट शुभम आदि मौजूद थे|

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY