अपनी मेहनत के बल पर फर्श से अर्श पर पहुचे राज्यमंत्री जेपीएस राठौर

UP Special News राजनीति

लखनऊ(जनमत):- आज हम बात कर रहे है शाहजहांपुर कांट ब्लॉक के मोहनपुर ममरेजपुर गांव के मूल निवासी जेपीएस राठौर की| जिन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत कर दी थी। आप को बात दे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एमटेक करने वाले जेपीएस राठौर 1996 में छात्र संघ अध्यक्ष बने थे। राठौर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन के छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद उन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल हुए थे।

वही राठौर शाहजहांपुर के सदस्यता प्रभारी तथा कांट मंडल के प्रभारी भी रहे। चुनाव प्रबंधन प्रमुख, पंचायत, निकाय आदि चुनावों के प्रभारी भी रहे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे। उन्हें पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के साथ ही बूथ इंचार्ज भी बनाया। वह भाजपा के बृज क्षेत्र के महामंत्री भी रहे। प्रदेश टीम में दो बार उपाध्यक्ष पद पर रहने वाले राठौर को प्रदेश हाईकमान ने महामंत्री पद सौंप कर उनकी जिम्मेदारी में इजाफा किया।

वही राठौर के कुशल कार्ययो को देखे हुए उन्हें उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष बनाया गया। संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर भाजपा के नए युवा क्षत्रिय चेहरे के तौर पर उभरे हैं। संगठन ने हमेशा जेपीएस राठौर की प्रबंधन क्षमता पर भरोसा जताया। विधान मंडल के किसी सदन का सदस्य न होने के बावजूद उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का दायित्व सौंपा गया| सहकारिता विभाग को पिछली सरकारों ने खूब लूटा पर जैसे ही जेपीएस राठौर को प्रदेश हाईकमान ने मंत्री बनाया|

मंत्री बनने के बाद से ही राठौर और सहकारिता विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर एस0के गोस्वामी ने सहकारिता विभाग में जो भी कामिया थी उसे दुरुस्त किया और नई- नई योजनाओ को जनता तक पंहुचा रहे है| जिस का परिणाम है इस समय सहकारिता विभाग नई ऊचाईयों को छु रही है और विभाग की सभी योजनायें का जनता लाभ उठा रही है|

Posted By:- Amitabh Chaubey