बिजली की समस्या के समाधान को लेकर विधायक ने लगाया “कैम्प”…

UP Special News

शाहजहांपुर (जनमत):- ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए भाजपा विधायक गांव-गांव पहुंच रहे हैं शाहजहांपुर में भाजपा विधायक चेतराम और बिजली विभाग ने संयुक्त चौपाल का आयोजन किया जिसमें इलाके की बिजली से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया गया भाजपा विधायक का कहना है कि किसी भी कीमत पर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए वहीं बिजली विभाग 93 करोड़ चवालीस लाख से पुवाया विधानसभा में बिजली का कायाकल्प करेगा चौपाल का आयोजन पुवाया ब्लॉक के चौढ़ेरा गांव में हुआ जहां भाजपा विधायक चेतराम और बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान इलाके के लोगों ने अलग-अलग बिजली की समस्याओं को लेकर शिकायत की शिकायत की जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए गए.

बिजली विभाग के ऑला अधिकारियों का कहना है कि शासन से उन्हें 93 करोड़ चवालीस लाख का बजट जारी हुआ है जिससे बिजली की जर्जर लाइन सात नए सब स्टेशन और बंच कंडक्टर लाइन बिछाई जाएगी वही भाजपा विधायक का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 18 घंटे की बिजली दी जा रही है लेकिन अगले कुछ समय के बाद ग्रामीणों को 24 घंटे की बिजली मिलेगी वही भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशा है सभी लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की और बिना किसी आज सुविधा के पिछली सरकार बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई थी सभी लोग जानते हैं हमारी सरकार में बिजली के लिए बहुत कम किया है.

REPORT- RAJEEV SHUKLA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…