नगर आयुक्त  ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति का किया “निरीक्षण”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- नगर आयुक्त  गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा वार्ड संख्या 54 उर्वरकनगर में सड़क/नाली/मोहल्लों की साफ सफाई, वार्ड में सड़क/नालियों/पार्कों की स्थिति, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड के पार्षद एवम अन्य नागरिक उपस्थित थे।वार्ड के निरीक्षण में कई जगह स्ट्रीट लाइट जलते हुए पाए गए, जिसे निरीक्षण कर ठीक कराने हेतु अशोक सिंह, सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया।

उर्वरकनगर में जगह जगह नाला सिल्ट/कूड़े से भरा हुआ मिला एवम कई जगह नालियों की सफाई नही होने से नाले का पानी सड़क पर बहता हुआ पाया गया, सफाई निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव को वार्ड के समस्त नाला/नालियों की सफाई कराकर पूरे वार्ड में नियमित रूप से एंटीलार्वा का छिड़काव एवम शाम के समय फॉगिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया। पार्षद द्वारा शिव मंदिर के सामने 02 एकड़ 63 डिसमिल सीलिंग की जमीन नगर आयुक्त  को दिखाई गई। उक्त जमीन की जांच कराकर पैमाईश हेतु नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया।

पार्षद द्वारा तेनहुई एवम बिचाऊपुर के बीच स्थित पोखरे को दिखाकर बताया गया कि छठ पर्व पर यहां लगभग 05 से 06 हजार के बीच श्रद्धालु आते हैं। नगर आयुक्त द्वारा उक्त पोखरे को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जाने हेतु अवर अभियंता को निर्देशित किया गया। वार्ड में बना पंचायत भवन काफी जर्जर हो गया है, जिसकी मरम्मत कराने हेतु अवर अभियंता राजकुमार को निर्देशित किया गया। उक्त पंचायत भवन का मरम्मत करके नगर निगम द्वारा वार्ड कार्यालय बनाया जायेगा, जहां पर वार्ड के सफाई कर्मचारियों के झाड़ू, बेलचा, खपाची, चूना, मैलाथियांन एवम अन्य सामान या उपकरण रखे जा सकेंगे। वार्ड कार्यालय में ही वार्ड की गाड़ियां खड़ी की जाएंगी।आवास विकास कालोनी उर्वरकनगर में कुल 14 पार्क बने हुए हैं, किंतु देखरेख के अभाव के कारण उक्त पार्कों में बड़ी बड़ी घास एवम पेड़ उग गए हैं। नगर आयुक्त  द्वारा अवर अभियंता को उक्त समस्त 14 पार्कों की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

REPORT- AJEET SINGH..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…