सांसद आज़म खान को हुई “जेल”…

UP Special News

रामपुर (जनमत) :- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सांसद आजम खां ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आपको बता दे कि आजम खां के खिलाफ कई मामलों में गैरजमानती वारंट जारी थे । जिसके चलते आजम खां और बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में हाजिर होना पड़ा. गौरतलब है कि कुर्की की मुनादी होने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने पर अदालत ने आजम खां सहित पत्नी और बेटे की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। इसी के साथ ही  कोर्ट ने तीनों की अग्रिम जमानत की याचिकाएं भी खारिज कर दी थी।

गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम के जन्म के दो प्रमाणपत्र होने के मामले में भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक ने आजम खां सहित पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमे पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की और सुनवाई के दौरान लगातार गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने तीनों के खिलाफ पहले समन, फिर जमानती वारंट और बाद में गैरजमानती वारंट जारी करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बाद भी जब तीनों कोर्ट नहीं पहुंचे तो पुलिस ने ढोल बजवा कर मुनादी कराई और लगातार गैरहाजिरी के चलते कोर्ट ने आखिरकार  कुर्की के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद सपा नेता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और जमानत के लिए याचिका भी  दाखिल कर दी गयी है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.