नगराम पुलिस ने 5000रु0 के इनामी ट्रान्सफार्मर चोर को किया “गिरफ्तार”…

CRIME UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी कि राजधानी लखनऊ में लखनऊ पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिन रात प्रयास कर रही है और इस कड़ी में कई वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों कि धरपकड़ भी बड़ी तेजी से कि जा रही है. इसी कड़ी में गैंगेस्टर मे वाछित गिरोह बन्द की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय श्री रवि कुमार के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त, दक्षिणी  पुर्णेन्दु सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज  दिलीप कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक नगराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय विधुत तार ट्रान्सफार्मर चोर गिरोह का शातिर गैंगेस्टर वांछित अपराधी नौशाद लंगड़ा पुत्र अजमत अली निवासी निवासी 974/128 बाबा मदार नगर मछरिया यशोदा नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर जिसकी गिरफ्तारी हेतु  पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) महोदय का इनाम घोषित किया गया को दिनांक 25/06/2021 को नगराम मोड थाना क्षेत्र निगोहा लखनऊ से नगराम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया

वहीँ इस मामले में थाना मोहनलालगंज पर दिनांक 19/11/2020मु0अ0सं0653/20 धारा उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि01986 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक नगराम लखनऊ मुहम्मद अशरफ द्वारा की जा रही थी। यह गैंग विधुत के तार, ट्रान्सफार्मर, ट्रान्सफार्मर के तेल व विद्युत उपकरणों का गैंग बनाकर चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी इस गैंग का लीडर नरेश सोनी पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम चितौली थाना सजेती कानपुर नगर है तथा इस गैंग के सक्रिय सदस्य नौशाद लगडा निवासी यशोदानगर नौबस्ता कानपुर नगर, अनिल गौतम निवासी सतबरी थाना बिधनू कानपुर नगर, अनुराग उर्फ दीपू ग्राम अमौली थाना चांदपुर जिला फत्तेहपुर, अनिल उर्फ करिया निवासी सतबरी बिधनू कानपुर नगर व अरविन्द उर्फ छोटू पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम सतबरी थाना बिधनू कानपुर नगर है। यह गैंग वर्ष 2020 थाना क्षेत्र मोहनलालगंज मे विधुत के सामान व कापर (तांबा) के तार की चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 328/20 धारा 379/427/411 दिनांक 13/06/20 को पंजीकृत किया गया था। वर्ष 2020 मे ही इस गैंग के शातिर अपराधियो नरेश सोनी, अनिल गौतम, नौसाद, अनिल उर्फ करिया अरबिन्द उर्फछोटू व अनुराग ड्राइवर के विरुद्ध मु0अ0सं0 383/20 399/402/411 पंजीकृत किया गया था। जिनसे कापर के तार व ट्रांसफार्मर गाटर आदि बरामद हुए थे।

वर्ष 2016 मे इस गैंग के विरुद्ध मु0अ0सं0 325/2016 धारा 467/468/471/420/41/411 भादवि थाना विधनू कानपुर नगर में पंजीकृत हुआ जिसमे गैंग लीडर नरेश सोनी 80 किलो बिजली के तार आदि के साथ गिरफ्तार हुआ था। वर्ष 2016 मे ही थाना विधनू कानपुर नगर पर गैंग लीडर नरेश सोनी के विरुद्ध मु0अ0सं0 298/2016 धारा 427 व 136 भारतीय अधिनियम (संशोधन) 2003 व थाना सजेती कानपुर नगर वर्ष 2014 मे मु0अ0सं0 400/14 धारा 136/137 भा०विधुत अधिनियम पंजीकृत हुआ था अभियुक्त नौशाद लगडां पुत्र अजमत अली निवासी निवासी 974/128 बाबा मदार नगर मछरिया यशोदा नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर इस गैंग का सक्रिय सदस्य जो अभियोग पंजीकृत होने दिनांक 19/11/2020 से ही फरार चल रहा इसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान महोदय दक्षिणी लखनऊ द्वारा 5000/- रु0 का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक नगराम मु0अशरफ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। 25/06/2021 को समय 18.30 बजे नगराम मोड थाना निगोहा लखनऊ से मुखबिर की सूचना पर शातिर वाछित अपराधी नौशाद लगडां पुत्र अजमत अली निवासी निवासी 974/128 बाबा मदार नगर मछरिया यशोदा नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर जनपद कानपुर नगर को प्रभारी निरीक्षक नगराम लखनऊ मुहम्मद अशरफ व हमराह फोर्स द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है। यह अत्यंत ही शातिर किस्म का गिरोह बन्द अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद कानपुर नगर, लखनऊ मे डेढ दर्जन के करीब मुकदमे पंजीकृत है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…           REPORT- SHAILENDRA SHARMA