महिला स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय संगोष्ठि का हुआ “आयोजन”… 

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :  लखनऊ बायोइंजीनियरिंग विभाग, महिला शिकायत सेल और महिला अध्ययन केंद्र, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन, के.जी.एम.यू के सहयोग से जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य की प्राथमिकताएं और हस्तक्षेप पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया।

महिलाओं के स्वास्थ्य और कार्य-जीवन संतुलन पर सेमिनार का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं के जीवन में व्यक्तिगत कल्याण के महत्व पर प्रकाश डालना है। यह मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों, मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं, पोषण संबंधी आवश्यकताओं और स्वस्थ प्रथाओं को संबोधित करता है। जागरूकता और समर्थन को बढ़ावा देकर, यह सेमिनार महिलाओं को उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए सशक्त बनाने का प्रयास करता है।

माननीय कुलपति, के.जी.एम.यू, लखनऊ प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, ईस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि थीं। डॉ. सोनिया नित्यानंद एक अत्यधिक अनुभवी और समर्पित चिकित्सा पेशेवर हैं जो चिकित्सा पेशे की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होनें अपने भाषण में उन विभिन्न स्वास्थ्य बीमारियों के बारे में बताया जो कामकाजी महिलाओं को अपने लिए गुणवत्तापूर्ण समय की कमी के कारण झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उनके नेतृत्व वाले शहर के दो प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में किसी भी प्रकार के चिकित्सा परीक्षण, उपचार के लिए दर्शकों में सभी महिलाओं को समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। उन्होने सुझाव दिया कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को सेमिनार के विशेषज्ञ संसाधन व्यक्तियों की सिफारिशों के आधार पर अपनी महिला कार्यबल को जीवनशैली संबंधी बीमारियों से निपटने में मदद करने के लिए रणनीति और समाधान तैयार करना चाहिए और इसके कार्यान्वयन के लिए संबंधित राज्य मंत्रालय और नीति निर्माताओं को प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहिए।

उद्घाटन सत्र का आरंभ संयोजक प्रोफेसर अलविना फारूकी के भाषण से हुआ। इसके बाद प्रोफेसर मोहम्मद हरिस सिद्दीकी, रजिस्ट्रार, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर नुजहत हुसैन, पूर्व निदेशक और डीन डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, सुश्री टूलिका रानी, स्क्वाड्रन लीडर, जी-20 ब्रांड एंबेसडर, उत्तर प्रदेश (उच्च शिक्षा), प्रो. कमर रहमान, विशिष्ट प्रोफेसर और डीन रिसर्च (एस एंड टी), एमिटी यूनिवर्सिटी और डॉ. सैयद नदीम अख्तर , माननीय प्रो चांसलर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, का संबोधन हुआ।

मुख्य व्याख्यान डॉ. फराह उस्मानी, स्वास्थ्य, लिंग और विकास विशेषज्ञ, न्यू यॉर्क वा वैश्विक उपाध्यक्ष, सफ़ऱ फाउंडेशन के द्वारा ऑनलाइन दिया गया। तकनीकी सत्रों में प्रसिद्ध चिकित्सा पेशेवरों, शिक्षाविदों और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों जैसे डॉ. दीपा कपूर, सहायक निदेशक, गायनी डिवीजन, टेंडर पाम हॉस्पिटल, लखनऊ, डॉ. फराह अरशद, ब्रेस्ट सर्जन, सहारा अस्पताल, लखनऊ, डॉ. रितु त्रिवेदी, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, एडोक्रिनोलॉजी सी.एस.आईआर व सी.डी.आर.आई, लखन, शालिनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, के.जी.एम.यू, लखनऊ, डॉ. नगमा अब्बासी, संस्थापक और सीईओ नेक्सजेन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, द्वारा विशेषज्ञ और अत्यंत जानकारीपूर्ण व्याख्यान शामिल थे। विषय पर आधारित लेखों और शोध सार से युक्त संगोष्ठी की स्मारिका का गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया।

SPECIAL REPORT- ABHILASH BHATT….