डीएम की कार्यवाही के बाद चंद घंटों में मिला “राशन कार्ड”…

UP Special News

रामपुर (जनमत) :- आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के गलत निस्तारण पर शाहबाद में तैनात पूर्ति निरीक्षक को रविवार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई थी जिसमे राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही की थी
सोमवार को पूर्ति निरीक्षक ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित को बुलाकर संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर तत्काल रूप से शिकायत कर्ता का राशन कार्ड जारी कर दिया।

मामला आईजीआरएस पोर्टल से जुड़ा हुआ है जिसमें तहसील क्षेत्र के ग्राम केसरपुर की रहने वाली मूर्ति देवी ने 22 माह पहले अपना राशन कार्ड निरस्त होने के बारे में विगत दिनों शिकायत दर्ज कराई थी इसके निस्तारण के दौरान पूर्ति निरीक्षक ने यह रिपोर्ट लगाकर शिकायतकर्ता का राशन कार्ड प्राथमिकता के नियम अनुसार यूनिट वृद्धि कर दी जाएगी जबकि वास्तविक रूप में मामला यूनिट वृद्धि का न होकर राशन कार्ड बनवाने से संबंधित था शिकायतकर्ता का सितंबर 2021 में राशन कार्ड निरस्त हो गया था तब से वह राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान थी

 


आईजीआरएस पर भी जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई तो उसके निस्तारण के दौरान अपूर्ण, अस्पष्ट त्रुटिपूर्ण और भ्रामक आख्या अपलोड किए जाने के प्रकरण को जिलाधिकारी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए रविवार को पूर्ति निरीक्षक सनत कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी साथ ही कठोरतम कार्यवाही की बात कहीमामले में संज्ञान लेते हुए पूर्ति निरीक्षक सनत कुमार ने सोमवार को पीड़िता को दस्तावेजों के साथ अपने कार्यालय बुलाया जिसके बाद राशन कार्ड जारी कर उसे उसकी स्लिप सौप दी।

वहीं पूर्ति निरीक्षक सनत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया मूर्ति देवी पत्नी विद्याराम निवासी केसरपुर द्वारा आईजीआरएस पर राशन कार्ड के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत पर दर्ज नंबर पर जब विभाग द्वारा संपर्क किया गया शिकायतकर्ता द्वारा भ्रामक और अस्पष्ट बातें बताते हुए यूनिट बढ़ाने की बातें की गई थी जबकि असल में इनका राशन कार्ड बना था शिकायत करता से उपरोक्त प्रकरण में संबंधित दस्तावेजों को कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था जहां यह प्रस्तुत नहीं कर पाए थे अब इनके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट तैयार कर इनका तत्काल रूप से राशन कार्ड जारी कर दिया गया है।22 माह से राशन कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे थे हमारी ओर से कुछ दस्तावेज पूर्ति कार्यालय में नहीं दिए गए थे आज उपलब्ध करा दिए गए और हमारा राशन कार्ड जारी कर दिया गया है ।

REPORT- ABHISHEK SHARMA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…