पानी में तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में फैली “दहशत”…

UP Special News

बांदा (जनमत):-  बुंदेलखंड के बांदा में पानी में तैरते हुए युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी में तैरते हुए शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरते हुए पोस्मार्टम के लिए बाँदा राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.  आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली स्थित नवाब टैंक का है जहां एक युवक का पानी में तैरता हुआ शव देखा गया . नवाब टैंक पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों  ने शव को पानी में तैरते हुए देखा.  जिसके बाद मामले की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी गई थी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी में तैर रहे शव को बाहर निकाला और युवक की शिनाख्त में जुट गए.

वहीँ जानकारी मिली की युवक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अतर्रा चुंगी का रहने वाला है जिसका नाम मोहम्मद आलिम बताया गया है आपको बताते चलें कि जिस युवक का पानी में तैरता हुआ शव बरामद हुआ है वह बीते 6 फरवरी से अपने घर से लापता था परिजनों के मुताबिक युवक 6 फरवरी की शाम को अपने घर से अपनी कंपनी को निकला था तब से उसका कोई भी पता नहीं चला जिसके बाद युवक का शव पानी में तैरता हुआ बरामद हुआ है फिलहाल स्थानीय पुलिस ने  पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- DURGESH KASHYAP, BANDA.