पेट्रोल में हो रही चोरी पर लगाम लगानी के लिए हुई “राष्ट्रीय कार्यशाला”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित उर्दू अकादमी में विधिक माप विज्ञानं विभाग ने नवीन और व्यापक दृष्टीकोण विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे देश के कई राज्यों से विधि माप विज्ञानं विभाग के अधिकारीयों ने भाग लिया.इस दौरान देश की अग्रणी आयल मार्केटिंग कम्पनीज के प्रतिनिधि और  पेट्रोल डीजल डिस्पेंसर यूनिट के निमाताओं ने भी इस आयोजन में भाग लिया. जिसमे घटतौली को रोकने के साथ ही पैकेजिंग को लेकर चर्चा की गयी. वर्तमान समय में नागरिकों को सही माप और तौल के मुताबिक वस्तुएं मिल सकें और उसका सही निर्धारण किया जाना भी ज़रूरी हो गया है,

हाल ही में पेट्रोल पम्पो द्वारा आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके घटतौली के चौका देने वाले मामले सामने आये थे, ऐसे मामलो से बचने के लिए विभाग बेहद सतर्क रहेने की आवश्यकता है. इस मौके पर नियंत्रक सुनील कुमार वर्मा ने एक प्रस्तुतीकरण  दिया गया जिसमे दर्शया गया की मशीनो के सॉफ्टवेर में भी टेम्पेरिंग हो सकती है जो की घटतौली  का प्रमुख कारण बन सकती है.

Posted By:- Ankush Pal 

Correspondent,Janmat News.