राष्ट्रीय युवा उत्सव के आयोजन को बनाया जाएगा “ऐतिहासिक”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ में 12 जनवरी से आयोजित 05 दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव को लेकर खेल और युवा  स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री, उपेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस कार्यक्रम का बेहतरीन ढंग से आयोजन किया जायेगा। इसके लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं और सम्बंधित अधिकारियों को अवयाश्यक दिशा निर्देश भी दिए गएँ हैं. देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले युवाओं को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी  और किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. इस 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहें हैं .

साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम में देश के 28 राज्य और  09 केन्द्र शासित राज्यों  को मिलकर  37  प्रदेशों के कलाकारों की टीमों को आमंत्रित किया गया है। इस उत्सव में युवा अपनी प्रतिभा और दक्षता का प्रदर्शन करेंगे और अलग अलग विधाओं के विजयी कलाकारों को पुरस्कार राशि के साथ ही प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित भी किया जायेगा। राष्ट्रीय युवा उत्सव के कार्यक्रम की महत्ता के दृष्टिगत इसकी ब्राण्डिंग भी की जा रही है जिसमें प्रतिभागियों को विशेष रूप से टोपी, … स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व से संबंधित पुस्तकें प्रदान की जा रहीं हैं. इस उत्सव को सफल बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार हैं … इस युवा उत्सव 2020 की थीम इस बार ‘फिट यूथ फिट इंडिया’ होगी।

Posted By:- Ankush Pal