नायब तहसीलदार नौतनवा ने विद्यालय पर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के नौतनवा कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से है जहां मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी व नायब तहसीलदार नौतनवा ने विद्यालय पर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। जिसमें रोस्टर के अनुसार आज बुधवार को तहरी और दूध बच्चों में वितरण किया जाना था जिसे स्वयं निरीक्षण अधिकारियों ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया और गुणवत्ता का जांच की। जिसके बाद विद्यालय में मिड डे मील में बने भोजन व भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेते हुए साफ-सफाई के साथ भोजन पकाने व बच्चों को खिलाने के निर्देश भी दिए।

साथ ही बता दें कि मध्याह्न भोजन योजना, भारत सरकार की एक योजना है जिसके अन्तर्गत पूरे देश के प्राथमिक और लघु माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को दोपहर का भोजन निःशुल्क प्रदान किया जाता है। सरकार की ओर से सरकारी स्कूल में सभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाता है, ताकि स्कूल में बच्चे रोजाना आयें और उन्हें पर्याप्त पोषण मिलता रहे इसके लिए सरकार ने मिड डे मील योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत सरकार बच्चों को शिक्षा के साथ ही स्वास्थ और पोषित बनाना चाहती है।

Reported By:- Naveen Mishra

Posted By:- Amitabh Chaubey