एनएचएम संघ ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से की “मुलाकात”…

UP Special News

रायबरेली  (जनमत):-  उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ(रज़ि०) के प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर से आये लगभग 300 स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के साथ सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर मिलकर उनका स्वागत किया और संगठन की पिछले 2 वर्षों से लम्बित मांगों के बारे में अवगत कराया। संगठन के प्रान्तीय महामन्त्री आदित्य भारती ने अवगत कराया कि उप मुख्यमंत्री से संगठन की लम्बित मांगो में स्थानांतरण नीति को बहाल करने, एमसीटीएस डाटा ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन, बीमा पॉलिसी लागू किये जाने, वेतन विसंगति व एनएचएम के सभी कर्मचारियों हेतु ईपीएफ की सुविधा लागू किये जाने के विषय मे अवगत कराते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से वार्ता हुई।

जिसका उप मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य को फ़ोन कर संगठन के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान कराने के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में मिशन निदेशक की अध्यक्षता में संगठन प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता हुई और संगठन के मुख्य 4 बिन्दु बीमा पॉलिसी, वेतन विसंगति, आउटसोर्सिंग, स्थानांतरण व ईपीएफ दिलाये जाने के लिए कुछ समय लेते हुए शीघ्र ही लागू किये जाने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त किया। इसके साथ ही स्टेट, मण्डल व जिलास्तर पर शीघ्र ही शिकायत निवारण समिति को शुरू करायें जाने के लिए पुनः पत्र जारी करने के लिए कार्यालय को निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, राम प्रताप सिंह, संगम गौतम, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष अस्मिता सिंह, डॉ० हरजेंद्र, वंशमणि पाण्डेय, अतुल कुमार, सर्वेन्द्र यादव, एमसीटीएस के अध्यक्ष गौरव शर्मा, महामन्त्री रविन्द्र शुक्ला, राणा सिंह, देवेश मिश्रा, तेज़ प्रताप वर्मा, दिवाकर सिंह समेत भारी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

REPORT- MAHTAB ALAM…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…