उत्तर रेलवे ने मातृ-दिवस पर माताओं और छोटे बच्चों को दिया उपहार

UP Special News उत्तराखंड स्पेशल न्यूज़

लखनऊ(जनमत):- मातृ-दिवस के सुअवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने सभी माताओं  के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए एवं अपने नवजात शिशुओ के साथ यात्रा करने वाली माताओं की सुविधाओ को देखते हुए एक नई पहल की है जिसे के अंतर्गत गाड़ी संख्या 12229/30(लखनऊ मेल)  के 3rd  AC के B -4 (कोच संख्या  194129) की  बर्थ नंबर 12 एवं 60 को विशेष रूप से डिज़ाइन करके इसमें बेबी सीट का प्रावधान किया है, ताकि अपने नवजात शिशुओं  के साथ यात्रा करने वाली माताएं आराम से अपनी यात्रा कर सकें |

इन सीटों की  विशेषता यह है कि इन पर माताएं अधिक सुविधा के साथ  अपने नवजात शिशुओं को अपने साथ रख कर यात्रा कर सकती है एवं आवश्यकता पड़ने पर इस बेबी सीट को फोल्ड भी किया जा सकता  है एवं इन बेबी सीटो में  शिशुओ की  सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं| महिला यात्री टीईटी से मिल कर इस सिट को आवंटित करा सकती है| जानकारी रेखा शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर रेलवे,लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey