घर-घर कुंडी खटखटाएंगे अफसर, प्रशासन की नई “पहल”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर यूपी के फतेहपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर घर की कुंडी खटखटाने की योजना तैयार की है। अफसर व कर्मी हर घर तक पहुंचेंगे और कुंडी खटखटाकर वोट डालने के लिए जागरूक करेंगे और मतदाताओं से प्रत्येक चुनाव में मतदान का संकल्प बढ़ाएंगे। हर मतदाता तक पहुंच बनाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर फतेहपुर जिले की सभी छह विधानसभा में से एक-एक मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया है।

प्रशासन की नई पहल से 19.37 लाख मतदाताओं में मतदान को उत्साह बढ़ाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग का संकल्प हमने रखा है जिसके तहत हर मतदाता घर तक पहुंचाने की योजना तैयार कर चुके हैं और सभी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और उन्हें मताधिकार किए लिए प्रेरित करेंगे।

REPORT BY:- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….