हमारी सरकार ने निवेश के लिए बनाया अनुकूल “माहौल”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- योगी सरकार ने हाल ही में अपने चार साल पूरे किये, इसी कड़ी में लखनऊ में सीएम योगी ने सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार के कामकाज की जानकारी जनता को दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को शामिल करते हुए ‘विकास पुस्तिका’ जारी की।  सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी दूसरी अर्थव्यवस्था है। यूपी में प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हमारे प्रयासों से ही हुई है.

इसी के साथ ही जानकारी दी कि यूपी में निवेश के लिए हमारी सरकार ने अनुकूल वातावरण बनाया. हमने केंद्र के साथ मिलकर राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल कीं है, हमारे प्रयासों से ही यूपी में आज सकारात्मक माहौल बना है और रोजगार की संभावनाओं को आगे बढाया साथ ही उद्योगों के लिए माहौल बनाया, जहां कोई आना नहीं चाहता था अब वहां लोग निवेश कर रहे हैं. यूपी में सरकार ने 2.61 करोड़ शैचालय बनाए, 10 करोड़ लोगों को लाभ मिला। अब तक तीन लाख करोड़ से अधिक का निवेश हो चुकें हैं.  यूपी में हर पर्व और त्यौहार खुशी से मनाया जाता है और बिना किसी भेदभाव के भाईचारे का माहौल बना हुआ है  इसी के साथ ही  पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और दस शहरों में मेट्रों पर काम भी शुरू किया जा चुका है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

CORRESPONDENT,JANMAT NEWS.