आवास-पेंशन के लिए दर-दर भटक रहें हैं “लोग”…

UP Special News

भदोही (जनमत):- सरकार भले ही सबका साथ सबका विकास का नारा पुरे देश में बुलंद कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी आज भी न जाने कितने गरीब और मजबूर लोग है जिनको सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है और लोग दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर है।एक ऐसा ही मामला भदोही जिले के डीघ ब्लाक के केदारपुर गांव में दिखा जहां एक विधवा आवास और विधवा पेंशन के लिए भटक रही है लेकिन जिम्मेदार लोग मौन साधे हुए है। और विधवा की गुहार नही सुनी जा रही है।

विदित हो कि केदारपुर निवासी विधवा राजकुमारी को न आवास मिला है और न ही विधवा पेंशन मिल रहा है।आवास न होने की वजह से झोपडी बनाकर राजकुमारी अपने परिवार के साथ रह रही है। और घर न होने से अनाज वह शौचालय में रखती है। राजकुमारी के पति की मृत्यु अठारह वर्ष पहले एक सडक दुर्घटना में हो गई थी लेकिन इतने वर्षो बाद भी किसी जिम्मेदार ने इस गरीब महिला को आवास न दे सके। महिला ने बताया कि राशन की दुकान से मात्र 10 किलों अनाज मिलता है। जबकि परिवार की संख्या अधिक है।

pOSTED BY:- ANKUSH PAL

REPORTED BY:- ANAND TIWARI…