महंगाई,बेरोजगारी, बिजली में बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर सपा का प्रदर्शन जारी

UP Special News

चंन्दौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी , छात्रों की फीस माफ़ी , बिजली में बढ़ोत्तरी सहित मांगों को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे समाजवादी पार्टी ने चकिया स्थित गांधी पार्क में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, महंगाई ,बेरोजगारी , छात्रों की 5 महीने की फीस माफ़ , बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी वापस लेने के चलते समाजवादी पार्टी के चकिया विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को सौंपा।

ज्ञापन देने सैकड़ो की संख्या में समाजवादियों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद और सरकार विरोधी नारे लगाये । और गांधी पार्क में धरना देना शुरू कर दिया वही तहसील से लेकर गांधी पार्क तिराहा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया । समाजवादी पार्टी के ज्ञापन धरना कार्यक्रम में अगुवाई कर रहे प्रवीण सोनकर ने बताया कि यूपी सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान , नौजवान ,बेरोजगारों , बिजली के बढ़े दामो छात्रों की 5 माह की फ़ीस माफ़ी , यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त सहित 12 सूत्रीय मांगों को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर धरना देकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया है|

Posted By:-Umesh Singh