शातिर ठग को पुलिस ने किया “गिरफ्तार”…

UP Special News

हमीरपुर (जनमत) :- यूपी के हमीरपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बडी कामयाबी हासिल की है।संयुक्त टीम ने ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक सफारी गाडी और अवैध असलहा बरामद हुआ है।पुलिस ने ठग को जेल भेजा दिया है।हमीरपुर सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी ठग विष्णु बाबू दिवाकर को गिरफ्तार किया है।इस ठग के कब्जे से एक सफारी गाडी और अवैध असलहा पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह ठग जनपद सहित गैर जनपदों में वांछित चल रहा था यह अपने गिरोह के साथ ठगी करता था इसके अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम काम रही है।

वहीँ ये ठग कभी अधिकारी बनकर तो कभी राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी बताकर तो फिर कभी राम मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों से ठगी करता था साथ ही धोखाधड़ी करके जमीन भी अपने नाम करा लेता था और फिर एक ही जमीन को कई बार बेंचने का काम करके ठगी करने का काम करता था।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- KARMENDRA TIWARI…