अयोध्या मे  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बीजेपी का “राजनैतिक ड्रामा”…

UP Special News

गाजीपुर (जनमत):- यूपी के गाजीपुर जिले में सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने  बताया की  अयोध्या मे  जो कार्यक्रम हुआ वो बीजेपी का निजी कार्यक्रम था।इसलिये राजनैतिक पार्टियों ने दूरी बनायी,अब तो कोई भी अयोध्या जा सकता है। साथ ही बताया की जो भगवान के रुप मे स्थापित हैं,उसके अंदर प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हम कौन हैं। अयोध्या में जो कार्यक्रम हुआ वो  कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठान नही,बीजेपी का राजनैतिक ड्रामा था। ये कार्यक्रम पीएम मोदी जी के लिये था,रामलला के लिये नही था।

इसी के साथ ही बताया की सपा पहले भी मायावती का सम्मान करती थी,आगे भी करती रहेगी। राष्ट्रपति के रुप मे द्रौपदी मुर्मू को दिल्ली मे दलित होने से मंदिर मे प्रवेश नही मिला।जबकि राष्ट्रपति रहे रामनाथ कोविंद को राजस्थान मे दलित होने से मंदिर मे प्रवेश नही मिला। इस दौरान बताया की  जो खुद भगवान हैं,सबका कल्याण करते हैं,हम इन्सान की क्या हैसियत उनकी प्राण प्रतिष्ठा कर सके। ये सब ढोंग और आडम्बर है।इसका मतलब है हम भगवान के अस्तित्व को नकार रहे हैं।  भगवान राम हजारो वर्ष से पूजे जा रहे हैं,और सरकार धर्म के नाम पर बरगलाने की कोशिश कर रही। ये सब बीजेपी का राजनैतिक ड्रामा था.

Report- Haseen Ansari..

Publilshed by:- Ankush Pal…