टीकाकरण के बाद सप्ताहभर में गर्भवती की मौत… 

UP Special News

रामपुर (जनमत) :-  यूपी के रामपुर के शाहबाद में स्वास्थ्य महकमें की टीम पर ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल शाहबाद  के ऊंचागांव निवासी हरपाल के अनुसार उसकी पत्नी रूपवती छह माह की गर्भवती थी। छह सितम्बर को गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आई थी। आरोप है कि मना करने के बावजूद टीम ने उसकी गर्भवती पत्नी को जबरन टीका लगा दिया। जबकि गर्भवती को प्रसव के बाद ही टीकाकरण लगाया जाता है। टीकाकरण होने के बाद रूपवती की तबियत बिगड़ने लगी। सप्ताहभर में अधिक हालत खराब होने पर उसे रम्पुरा पीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सीएचसी शाहबाद के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने गर्भवती को सीएचसी में उपचाराधीन करा दिया, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

आरोप है कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए सीएचसी स्टॉफ ने बेसुध पति से एडमिशन के पर्चे छीन लिए और धक्के देकर वहां से भगा दिया। वहीँ जानकारों के मुताबिक रूपवती काफी कमजोर हालत में थी और पहले से बीमार थी। किसी भी वैक्सीनेशन का रिएक्शन सात दिन बाद होने का चांस ही नहीं है। सीएचसी से रेफर कर दिया गया था, इसके बाद भी हमने मदद की और उन्हें डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर दिया। आरोप निराधार हैं। फिलहाल मामले में जांच किये जाने की बात कही जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….

REPORT- ABHISHEK SHARMA…