राहुल गांधी ने हड़पी “साइकिल फैक्ट्री” की जमीन….

UP Special News

अमेठी (जनमत):- केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सिंहपुर ब्लॉक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. अमेठी वासियों के साथ प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा और उनका संबोधन सुना. सांसद तिलोई तहसील के सिंहपुर पहुंची जहां पर गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद किसान मेले और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इसी के साथ ही  कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का बारीकी से निरीक्षण किया और अनाज के दाने और कीटनाशक दवाओं के विषय में पूछताछ  भी की और जानकारी ली.

इस दौरान स्मृति ईरानी ने बताया कि आज के समय में विपक्ष किसानों से झूठ बोलकर बरगलाने का काम कर रहा है. जब अमेठी के सांसद राहुल गांधी थे उस समय खाद की दुकान पर लाइन लगती थी और पुलिस से लाठीचार्ज करवाया जाता था. अमेठी के सम्राट साइकिल फैक्ट्री का सपना दिखाया था और उस जमीन को खुद हड़प गया. जिला और तहसील की कोर्ट से आदेश निकलता है कि किसान की जमीन लौटाई जाए लेकिन राहुल गांधी आज तक टस से मस नहीं हुए. आज भी उनका खानदान सम्राट साइकिल की किसानों की जमीन हड़प कर बैठा है और दूसरी तरफ वो किसानो के हमदर्द होने का दावा भी कर रहें हैं.

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Ram Mishra…