अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के पीड़ितों के परिजनों को”आर्थिक सहायता”….

UP Special News

अलीगढ (जनमत):- अलीगढ़ नहर में मिली जहरीली शराब पीने के बाद हुई भट्ठा मजदूरों की मौत के बाद गभाना तहसील के मृतक भट्टा मजदूरों के परिजनों को डीएम ने दिए दो-दो लाख रुपये के चेक,एसडीएम गभाना व भट्टा  संचालक रहे मौजूद। यूपी के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब कांड के दौरान नहर में पड़े मिली जहरीली शराब का सेवन करके अपनी जान गंवाने वाले म्रतक भट्ठा मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भट्ठा संचालकों की और से प्रदान की गई है। अलीगढ़ डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर भट्टा संचालकों ने आश्रितों की सहायता के लिए यह कदम उठाया है।तहसील कोल व गभाना तहसील के भट्ठा संचालकों ने एसडीएम कोल रंजीत सिंह व गभाना एसडीएम को बैंक चेक सौंपे हैं।

अलीगढ़ में पिछले दिनों जहरीली शराब की घटना में गभाना तहसील के खुशी ईंट भट्ठा रोहेरा में 11 और कोल तहसील के तिरुपति ईंट उद्योग सिसरोई में 2 और गुरु नानक ईंट उद्योग खेड़ा नारायण सिंह में 3 भट्टा मजदूरों की नहर में मिली शराब पीने से इनकी मौत हो गई थी। उनके परिजनों को आज डीएम अलीगढ़ ने दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किये।। इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह बताया गभाना तहसील के जवां व कोल तहसील के अकराबाद थानांतर्गत भट्टे के श्रमिक जो नहर में नहाने गए थे उनको नहर में जो शराब माफियाओं द्वारा कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद शराब फेंकी गई थी। उसे पीने से भट्टे के मजदूरों की मृत्यु हुई थी। उसमें भट्टा संचालक स्वयं आगे आये और उन्होंने मृतक के पीड़ित परिवार को दो दो लाख रुपये की मदद के साथ साथ जो घायल थे उनके इलाज का खर्चा उन्होंने दिया है। शेष राशि के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजा है। शासन से धन राशि आवंटित होने के बाद अनुमन्य राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AJAY KUMAR.