छलेसर फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में चार लोगों की हुई “मौत”…

UP Special News

आगरा (जनमत):- यूपी के आगरा जिले के  छलेसर फ्लाईओवर पर दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक खड़ी हुई मेटाडोर में रोडवेज बस जा घुसी। हादसे में घायल लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जानकारी के अनुसार हाईवे स्थित छलेसर फ्लाईओवर पर  खराब खड़े केंटर में कानपुर से आगरा आ रही आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस पीछे से घुस गई।

वहीँ इस बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 10 से 12 लोग घायल हुए जिन्हें पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। सीओ मौके पर हैं।तड़के जब यह हादसा हुआ उस समय ज्यादातर सवारियां सो रही थीं लेकिन टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों को एंबुलेंस से एसएन इमरजेंसी भेज दिया गया। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 19 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी कैंटर में जा घुसी। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…