रेलवे बोर्ड के सदस्य संजय कुमार मोहंती ने पुर्नविकास कार्य योजना का किया निरीक्षण

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के सदस्य संजय कुमार मोहंती ने रेलवे स्टेशनों के चल रहे विकास एवं यात्री सुविधाओं के विस्तार के परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी तथा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर होने वाले पुर्नविकास कार्य योजना का निरीक्षण किया।

मोहंती ने अपने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं0 एवं उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन के संयुक्त निरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धकों के साथ निरीक्षण किया।

उन्होने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं0 स्टेशन तथा उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन के एकीकृत पुर्नविकास कार्यक्रम के सन्दर्भ में मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ जं0 स्टेशन पर सरकूलेटिंग एरिया, कैबवे एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, कानकोर्स एरिया, ’लग्जरी ट्रैवेल लाउंज’ आदि को देखा तथा चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान मोहंती ने लखनऊ स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाऐं प्रदान करने हेतु पुर्नविकास कार्यायों को त्वरित गति से क्रियान्वित करने की योजना के तहत आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा स्टेशन परिसर की समरूपता की कार्ययोजना पर मण्डल रेल प्रबन्धक एवं संबंधित शाखाधिकारियों के साथ विमर्श किया तथा मण्डल में किए जा रहे संरक्षा, सुरक्षा, ट्रेनों के समय पालन, रेल लाइनों की क्षमता विस्तार हेतु तथा प्रमुख निमार्ण कार्यों के सम्बंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के पश्चात उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में उन्होंने संयुक्त समीक्षा बैठक भी की।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि), वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), स्टेशन निदेशक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Reported By:- Amitabh Chaubey