स्वास्थ्य मेले का आम जनमानस ने उठया लाभ

स्वास्थ्य मेले का आम जनमानस ने उठया लाभ

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- प्रदेश सरकार गरीबों तक स्वास्थ्य  सुविधाएं पहुंचा रही है। इसी उद्देश्य से जनपद वासियों के लिए नि:शुल्क संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। यह बातें मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कही। वह जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में आयोजित दो दिवसीय  संसदीय स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसमें आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए बेहद लाभकारी है।

विधायक ने कहा कि आमजन बच्चों को सभी आवश्यक टीके लगवाएं, गर्भवती समय-समय पर चेकअप व टीकाकरण कराएं, इससे कई बीमारियों से निजात मिलेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन सतत प्रयत्नशील रहता है। नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कुल 50 स्टालों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सेवाएं दी गई।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले में दो दिनों में कुल 378 किशोर-किशोरियों की काउंसिलिग की गई। जबकि 27 किशोर-किशोरियों को परामर्श के लिए उच्च अस्पताल पर रेफर किया गया। परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में जहां 26 महिलाओं ने परिवार नियोजन के लिए नसबंदी कराया, वहीं दो महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन अपनाया।

कार्यक्रम में एसीएमओ महेन्द्र कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन चौधरी, डीपीएम नीरज सिंह,आरबीएसके के डाक्टर आईक्यू लारी, आरकेएसके जिला समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, परिवार नियोजन के सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, डीसीपीएम संदीप पाठक, सत्येन्द्र कुमार सिंह, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, बृजेश कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Posted By:- Vijay chaurasiya