रेल कर्मचारी ने चलती ट्रेन में फसे यात्री की बचाई जान

UP Special News

बाराबंकी (जनमत):- उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के एक कर्मचारी की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारी मंटू कुमार, शंटमैन ने ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच में फँसे एक यात्री के जीवन की रक्षा अपने प्राणों को संकट में डालकर करते  हुए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया |

आप को बता दे बाराबंकी के प्लेटफार्म नंबर एक से गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर – पनवेल एक्सप्रेस के प्लेटफार्म से चलने के बाद एक यात्री दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा परंतु उसका पैर स्लिप हो गया और वह ट्रेन के नीचे ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच गिर गया। प्लेटफार्म पर शंटमैन मंटू कुमार ने दौड़कर उस यात्री का हाथ पकड़ लिया और चलती ट्रेन के साथ उस यात्री का हाथ पकड़े करीब 100 मीटर तक दौड़ते रहा परंतु यात्री का हाथ नहीं छोड़ा |

जिसके बाद ट्रेन को रुकवाया गया और उस यात्री को ट्रेन के नीचे से आर.पी. एफ. उप निरीक्षक रोहित कुमार तथा जी.आर.पी. इन्सपेक्टर परवेज अली ख़ान की सहायता से निकाला गया। ऑन ड्यूटी  शंटमैन मंटू कुमार की सूझ बूझ से उस यात्री की जान बच गई। उनका यह बहादुरी पूर्ण कार्य अत्यंत प्रशांसनीय एवं सराहनीय है। उक्त जानकारी रेखा शर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक) उत्तर रेलवे, लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey