होली में रेलवे की सौगात, आसान होगी यात्रियों की राह…

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- होली पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आने, जाने वालो की भीड़ इतनी बढ़ जाती है, कि यात्रियो  को गेट पर खड़े होकर सफर करना पड़ता है, इसको देखते हुए रेलवे ने इस होली यात्रियों को ट्रेन की सौगात के साथ साथ अतरिक कोच और अन्य सुविधाए देने का वादा किया है, जिसको लेकर पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गई है |

गोरखपुर रेलवे स्टेशन जो की विश्व के पटल पर इसका नाम दर्ज है, और त्योहारो पर इस स्टेशन पर यात्रियों के भीड़ में दुगुना चौगुना इजाफा हो जाता है, एसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला कर उनकी राह आसान कर रही है, रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह की माने तो, होली के त्योहार को देखते हुए हर वर्ष की भाँती इस बर्ष भी स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है|

ये है स्पेशल ट्रेने

छपरा से दिल्ली के लिए 8 मार्च और 15 मार्च को एक विशेष गाड़ी चलाई जाएगी, व् 9 मार्च और 16 मार्च को वही गाड़ी दिल्ली से छपरा के लिए आएगी, ऐसे ही लोकमान्य ट्रमिनल के लिए 7 मार्च व् 14 मार्च को चलाई जायेगी, वापसी में 8 मार्च व् 15 मार्च को चलाई जाएगी, इसी क्रम में गोरखपुर से अनन्द बिहार टर्मिनल के लिए 6 मार्च और 11 मार्च को गोरखपुर से और वापसी में 7 मार्च व् 12 को आन्न्द्बिहार ट्रमिनल से चलाई जायेगी, उसी तरह चंडीगढ़ से गोरखपुर 5 मार्च व् 12 मार्च आदि को चलाई जायेगी| आप को बता दे कि भारी मात्रा में रेल कर्मी को तैनात किया गया है, और पानी से लेकर तमाम चीजे उपलब्ध रहेंगी |

गोरखपुर के यात्रियों को लेकर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है, आधा दर्जन स्पेशाल ट्रेनों को चलाया जा रहा है, साथ ही कोचेस भी लगाये जा रहे है, और भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर पुख्ता व्यवस्था का भी दावा रेलवे कर रहा है, फ़िलहाल इस होली रेलवे ने भीड़ को देखते हुए अच्छी खासी व्यवस्था की है, और सुरक्षा को लेकर भी निर्देश दिए गए है | अब ये देखना है की क्या रेलवे यात्रियो को सुविधा देने में कामयाब होती है या नहीं ये एक बड़ा सवाल है|

Posted By:- Amitabh Chaubey