कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए रेलवे है तैयार….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- कोरोनावायरस से दो-दो हाथ करने के लिए रेलवे पहले से ही तैयार है, वहीँ बढ़ते संक्रमण में रेलवे ने अपनी तैयारी और भी पुख्ता कर ली है, विषम परिस्थिति से निपटने के लिए रक्षक कोच के रूप में कई कोच तैयार किए गए, 217 आइसोलेशन वार्ड को पूर्वोत्तर रेलवे के 11 स्टेशनों तैनात कर दिया गया है| इस दौरान राज्य सरकार और जिला प्रशासन की मांग पर रक्षक कोच स्टेशन पर तत्काल पहुंच जाएंगे, पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर में तीन ….नकलहा जंक्शन में दो रक्षक कोच के रैक खड़े हैं, शयनयान श्रेणी वाले हर कोच के साथ पार्सल यान और एक एसी कोच भी लगाए गए हैं, साथ ही मरीजों के लिए 8 केबिन बने हैं और हर एक केबिन में एक मरीज का इलाज हो सकेगा साथ ही चिकित्सको  के लिए अलग से केविन तैयार कियें गएँ हैं।

निश्चित रूप से  इस वैश्विक महामारी के दौर में रेलवे की यह पहल बेहद ही सरहनीय है, रेलवे समय-समय पर कोरोना वायरस से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार रहा है, और अब अपने कोच को  आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर यह साबित कर दिया है, कि इस संकट की घडी में  भी रेलवे हर मोर्चे पर तैयार है और देशवासियों की हर संभव मदद के लिए काम करता रहेगा|

Posted By:- Amitabh Chaubey