राम मंदिर निर्माण के लिए देश और विदेश से राम भक्त लगातार दे रहे दान

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन के बाद से ही देश और विदेश से राम भक्त लगातार दान दे रहे हैं राम मंदिर निर्माण में दान के लिए सहयोग हेतु तमाम हिंदूवादी संगठन आगे आ रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संगठन विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने आज रामलला के मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो लाख बाइस हजार का चेक दान दिया तथा विराजमान रामलला को छप्पन भोग लगाया और नए वस्त्र और पर्दे अर्पण किया गोरखपुर से अयोध्या पहुंचे है।विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी लाल प्रजापति ने बताया कि गोरक्षा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ संघठन राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनके नेतृत्व में विश्व हिंदू महासंघ संगठन का संचालन हो रहा है|

हमारे संगठन का प्रस्ताव था कि संगठन मंदिर निर्माण में सहयोग करें इस निमित्त हमने भगवान राम लला को उत्तर प्रदेश की समस्त जिला इकाइयों के सहयोग से दो लाख 22 हजार का चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा है रामलला को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया है साथ ही संगठन की तरफ से रामलला को नए वस्त्र धारण कराए गए हैं और नए पर्दे मंदिर प्रांगण में लगाए गए हैं|

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ इस तरीके का सहयोग राम मंदिर निर्माण में आगे भी करता रहेगा।वही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ और उसके सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी ने भगवान राम लला को छप्पन भोग के व्यंजनों का प्रसाद अर्पण किया है साथ ही रामलला को नए वस्त्र धारण किए कराए हैं और रामलला के मंदिर परिसर में नए परदे लगाए हैं साथ ही विश्व हिंदू महासंघ की तरफ से दो लाख बाइस हजार का सहयोग राम मंदिर निर्माण में चेक के माध्यम से किया गया है ट्रस्ट की तरफ से विश्व हिंदू महासंघ को साधुवाद अर्पित किया गया है।

Posted By:–AZAM KHAN