राप्ती नदी का कहर जारी सड़क कटी कई एकड़ फसले हुयी जलमग्न

UP Special News

देवरिया (जनमत):- देवरिया जिले में राप्ती नदी ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है मदनपुर थाना क्षेत्र के महेंन गांव के पास  देर साम राप्ती नदी की तेज धारा ने बंधे और ग्रामीण सड़क के बीच बने रास्ते को काट दिया है|

जिससे तेजी से राप्ती नदी का पानी अब गांव की तरफ भागने लगा है वही किसानों का कई एकड़ फसलें डूब गई जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी है।बंधा कट जाने की सूचना पर डीएम और एसपी समेत बाढ़ खंड के अफसर भी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गये लोगों का कहना है कि तकरीबन 25 मीटर बंधा कटा हुआ है और लगभग 2 दर्जन से अधिक गांव  बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं।

Reported By:- Ajit Singh

Posted By:- Amitabh Chaubey