बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले “स्टूडेंट्स” के नाम पर बनेंगी “सड़कें”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी बोर्ड का परीक्षाफल जारी होते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले 20 स्टूडेंट्स के नाम पर उनके घरों तक सड़क बनाने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 20 टॉपर्स के नाम पर सड़क बनेंगी. ये किसी भी बोर्ड के हो सकतें हैं, साथ ही बताया कि ‘इस बात की घोषणा कर रहा हूं कि प्रदेश के जो टॉप-20 टॉपर्स स्टूडेंट्स होंगे, उनके घर तक की शानदार सड़क उनके नाम से बनवाएंगे। फिर चाहे वे स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड के हों, सीबीएसई बोर्ड के हों या फिर आईसीएसई बोर्ड के हों।

उत्तर प्रदेश के जो भी 20 बच्चे टॉप लिस्ट में आएंगे, उनके नाम से सड़क बनेगी। आपको बता दे कि  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है।10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है।  यूपी बोर्ड के 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।

Posted By:- Ankush Pal/Dhirendra Srivastava

Correspondent,Janmat News.