कोटेशन के जरिये कराए गए कार्यो का आरटीआई में हुआ खुलासा

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में एकमात्र आदर्श नगर पालिका रावर्टसगंज इन दिनों चर्चा में है, मामला अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष पर लगा भ्रष्टाचार का है, जहां 25 सदस्यों में से 23 सभासद लामबंद होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं, 23 सभासदों में नौ सभासद भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं तो वही नगर पालिका अध्यक्ष भी भाजपा से मिलान करते हैं, पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर एक नया मामला भी सामने आया है आरटीआई में खुलासा हुआ है कि नगर पालिका में सैकड़ों कार्य कोटेशन के माध्यम से ही करा दिए गए हैं पुलिया, इंटरलॉकिंग, आंशिक नाली कवर, गड्ढा मुक्त सड़क इत्यादि ऐसे काम कराए गए हैं, जिन्हें लेकर सभासद आपत्ति जता रहे है ।

सभासदों का आरोप है कि अति आवश्यक कार्य ही कोटेशन के माध्यम से कराया जा सकता है लेकिन सैकड़ों ऐसे कार्य कोटेशन से करा दिए गए जिसमे पुलिया, इंटरलॉकिंग, आंशिक नाली कवर, गड्ढा मुक्त सड़क शामिल है, सभासदों ने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार टेंडर व ई टेंडर के जरिये कार्य को देना चाहती है लेकिन नगर पालिका में सरकार के निर्देशों के उलट कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, सभासदों में कोटेशन से कराए जा रहे कार्यो को लेकर कहा कि कोटेशन के कार्य भ्रष्टाचार की जड़ को दर्शाता है, कोटेशन के जरिए कराए गए कार्य एक लाख के नीचे की लागत से है, आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक लाख के नीचे के कार्य कोटेशन के माध्यम से सैकड़ों कार्य कराए गए।

सभासदों द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर नगर पालिका के अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार का आरोप निराधार है, यहां जो भी कार्य कराए जा रहे है उसके लिए कमेटी बनी हुई है और डीएम की निगरानी में हैं वहीं बोर्ड की बैठक ना कराने को लेकर अधिकारी ने बताया कि बीते समय से कोरोना काल के वजह से बैठक नहीं हो सकी है, अभी विधान सभा का  सत्र चल रहा है उसके उपरांत बैठक कराया जाएगा, कोटेशन से कार्य कराये जाने को लेकर अधिकारी ने कहा कि अतिआवश्यक कार्य को ही ई टेंडर व जेम पोर्टल के माध्यम से जनहित में कार्य कराए जा सकते है जो नियम पूर्वक हो रहे है। एक तरफ सभासद अध्यक्ष और योग पर भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर बैठे हैं तो वही पचासी अधिकारी अपनी सफाई दे रहे हैं यहां स्थिति कौन सच्चा और कौन झूठा देखने को आ रहा है, यह तो जांच का सवाल है।

Reported By:- Sharad Somani