पूर्वोत्तर रेलवे में विभिन्न विषयों पर संरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे प्रथम ’संरक्षा महासम्मेलन’ के दूसरे दिन मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर संरक्षा कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें शाखाधिकारियों द्वारा तकनीकी विषयों पर पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया तथा उपस्थित रेलकर्मियों को संरक्षा काउंसिल करने के साथ-साथ उनके सुझावों पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन कहा कि संरक्षा के प्रति जागरुकता बनाए रखने के लिए प्रत्येक रेल कर्मियों को जागरुक एवं मानसिक रुप से दृढ़ होना होगा।

उन्होंने डियूटी के दौरान लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, एवं स्टेशन मास्टर द्वारा रेल खण्डों एवं स्टेशन यार्डो के रेलपथों एवं विद्युतीकरण लाइनों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए। गाड़ी परिचालन के दौरान डियूटी पर लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर तथा स्टेशन मास्टर को सिगनल आदान प्रदान के दौरान वार्ता की निरंतरता पर ज़ोर दिया। उन्होने बताया कि मण्डल द्वारा संचालित ’कर्मचारी कल्याण’ हेतु ’सुगम माड्यूल’ (Staff Unified Grievance Addressing Mechanism) जो रेलवे कर्मचारियों के वेतन, स्थापना, रेलवे आवास तथा स्वास्थ्य संबंधी परिवादों के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण हेतु तैयार किया गया है। इसके लिए रेल कर्मियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। इसके माध्यम से आपके परिवाद को जल्द से जल्द निस्तारित किया जायेगा और आप सभी तनाव मुक्त रहेगे।

इसके पश्चात ’संरक्षा महासम्मेलन’ ’स्काउट एवं गाइड’ के सदस्यों द्वारा ’संरक्षा सर्वोपरि’ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाट्य मंचन के माध्यम से रेल परिचालन के दौरान रेलकर्मियों को संरक्षा के प्रति लापरवाही़ करने वालों से सजग करने हेतु जागरूक किया गया। उस के बाद ’संरक्षा महासम्मेलन’ में  आयोजित कार्यशालाओं के दौरान वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/आपरेशन द्वारा ’स्पैड’, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समाडि द्वारा ’रोलिंग स्टॉक सेफ्टी’, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी द्वारा ’सुगम माड्यूल’ वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय द्वारा रेलपथ का रखरखाव, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक द्वारा ’स्टाफ संबंधित पर्सनल फाइनेंस’, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वारा दूरसंचार विभाग की महत्वपूर्ण सम्पत्तियॉ, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा ’शंटिग प्रेक्टिस’ एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर द्वारा ’पर्सनल हेल्थ मैनेजमेंट’ एवं वरिष्ठ सीडीओ द्वारा दुघर्टना राहत चिकित्सा यान, ’दुघर्टना सहायता यान में दुघर्टना के दौरान सरंक्षा उपकरणों के रख रखाव व कर्मचारी तत्परता’ विषयों पर पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey