किसानों से बात कर एसडीएम ने परखी धान खरीद केंद्र की “व्यवस्थाएं”

UP Special News

औरैया (जनमत):- किसानों की आय को बढ़ाए जाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में यूपी के औरैया जिले में धान फसल की बिक्री को सरकारी दरों पर खरीदे जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा धान क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से अपील की है कि वह अपना धान सरकारी खरीद केंद्रों पर ही बेचें। जिससे कि उन्हें फसल का उचित मूल्य मिल सके।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव, नायब तहसीलदार के साथ मंडी समिति परिसर पहुंचे। जहां पर मंडी सचिव से वार्ता की। इसके baad  धान क्रय केंद्र पर पहुंचे और केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि सिर्फ किसानों का धान ही क्रय केंद्रों पर खरीदा जाए। यदि इसमें अनियमितता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ किसानों द्वारा सही जानकारी न दिए जाने पर उन्हें फटकार भी लगाई और कहा कि बिचौलिए खरीद केंद्रों पर धान नहीं बेच पाएंगे। वहीं मौजूद केंद्र प्रभारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के आधार पर किसानों को टोकन दिए जा रहे हैं और उनके लिए एक समय निर्धारित किया जा रहा है। जिससे कि किसानों को अपनी फसल की बिक्री के लिए ज्यादा देर तक मंडी में न रुकना पड़े और उनकी फसल की बिक्री उचित मूल्य पर आसानी से हो सके।

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Arun Bajapayee.