अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की मुलाक़ात पर होगी सीटों पर चर्चा…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजनीती में आगामी चुनाव के चलते हर दिन बदलाव नजर आ रहें हैं एक तरफ जहाँ कई नेता सियासी बयार में अपनी नैया तलाश रहें हैं वहीँ सियासी दल भी इस दौरान अपनी चुनावी नैया को पार लगाने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहें हैं. वहीँ राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी बृहस्पतिवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आज बातचीत होगी।

आपको बता दे कि  सपा और रालोद का गठबंधन हो चुका है। इस दौरान जयंत और अखिलेश दोनों दो बड़ी साझा रैलियां भी कर चुके हैं पर अभी भी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। जयंत ज्यादा सीटें मांग रहे हैं और अखिलेश इसके लिए तैयार नहीं हैं। मुजफ्फरनगर और मेरठ की कुछ सीटों को लेकर संशय है। इसी पर बात करने के लिए बृहस्पतिवार को जयंत लखनऊ पहुंच गए हैं।माना जा रहा है कि आज सीटों पर अंतिम बात बन जाएगी। सुबह ही अखिलेश ने अपनी मसिर्डीज से उन्हें हवाई अड्डे से अपने आवास पर बुलवाया है। वहीँ जल्द ही दोनों दलों के बीच सीटों के समीकरण को लेकर सहमती जरूर बन सकती है. 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AMITABH CHAUBEY..