ग्रासिम इंडस्ट्री द्वारा किसानों में किया गया “बीज वितरण”….

UP Special News
सोनभद्र (जनमत न्यूज़):- जनपद के रेणुकूट में स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इकाई प्रमुख एस एन शास्त्री एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख प्रभात पांडे के देखरेख में संचालित हो रहे सीएसआर कार्यक्रम के तहत आज सिंदूर ग्राम सभा के कुंवारी में किसानों का एक  चौपाल लगाया गया। जिसमें किसानों को उन्नत किस्म के खेती बारी के बारे में बताया गया। इस चौपाल में कम से कम पानी से अधिक से अधिक फसल की उपज पैदा करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला ग्राम प्रधान सीता देवी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में 40 से अधिक ग्रामिण  किसानों ने हिस्सा लिया। इस गर्मी के सीजन में उन्नत किस्म के पाच पांच पैकेट भिंडी के बीज उपहार स्वरूप दिया गया।
इस कार्यक्रम से सभी किसानों में काफी खुशी दिखाई दी। तथा इन सभी ग्रामिण किसानों के द्वारा संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में रामकेवल यादव, राम भजन, शिवप्रसाद, करण लाल, एवं  महिलाओं में सियादेवी, किस्मतिया देवी, सपना, आदि अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर ग्रासिम इंडस्टरीज लिमिटेड के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अमर सिंह  मौजूद रहे तथा सभी ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- SHARAD SOMANI, SONBHADRA.