डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी ने किया “जनसंपर्क”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) :- सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव ने गांव गांव जाकर व्यापक पैमाने पर लोगों से जनसंपर्क शुरू कर दिया है। 2008 में बसपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और पिछले कई सालों से भाजपा की राजनीति करने वाले राजू श्रीवास्तव इस बार शिवसेना के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं । राजू श्रीवास्तव सामाजिक संस्था मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और अपने इस संगठन के माध्यम से सिद्धार्थनगर जिले विशेषकर डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में निरंतर लोगों की सेवा करते रहे हैं। राजू श्रीवास्तव पहली बार चुनावी मैदान में है और लोगों के बीच अच्छी पकड़ होने की वजह से उन्हें लोगों का जन समर्थन भी खूब मिल रहा है।

अपनी जीत से अस्वस्थ राजू श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता के कहने की वजह से ही मैं चुनाव मैदान में हूं। मुझे चुनाव क्षेत्रीय जनता ही लड़ा रही है मुझे भरोसा है कि वह मुझे जीता कर लखनऊ भेजेगी। राजू श्रीवास्तव ने डुमरियागंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पर लोगों की भावनाओं को भड़काने और बहुसंख्यक समुदाय का ध्रुवीकरण करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निवर्तमान विधायक अपने हार की डर से मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उल्टे सीधे बयान देकर उन्माद फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि डुमरियागंज की जनता बहुत होशियार है उसे पता है कि ऐसे लोगों का इलाज कैसे करना है। निवर्तमान भाजपा विधायक और प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह के बाहरी मुल्कों से फंडिंग और उन्हें हराने के लिए कई हिंदू उम्मीदवार के मैदान में होने के आरोप का जवाब देते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हर चुनाव में डुमरियागंज में भारी संख्या में हिंदू उम्मीदवार चुनाव लड़ते आए हैं । ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है ।उन्होंने कहा कि अगर कहीं से फंडिंग हो रही है तो उसका उन्हें सबूत देना चाहिए। इस तरह के अनर्गल आरोप लगाना बहुत ही आसान होता है ।वह कुछ भी कर ले लेकिन उनकी नफरत की राजनीति कामयाब नहीं होगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- DHARMVEER…