किसान बिल के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं और किसानो ने फूका “बिगुल”…

UP Special News

महाराजगंज (जनमत) :- किसान बिल के विरोध में जहां किसान 20 वे दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष जाहिर कर रहें हैं और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की गुहार लगा रहें हैं वहीँ इसी कड़ी में महाराजगंज जिले में सपा के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और सपा कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध मे नारेबाजी करते हुए जुलूस लेकर नौतनवा तहसील के लिए निकले लेकिन प्रशासन ने सभी को रास्ते में ही रोक दिया ।

वहीँ पुलिस के रोकने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम कर वही किसान बिल के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे । मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने सपा कार्यकर्ताओं  को समझाने का प्रयास किया और बाद में  पुलिस और प्रशासन ने सभी को हिरासत में लेकर बसों से नौतनवा थाने के लिए भेज दिया गया. हिरासत में लिए गए पूर्व सपा सांसद ने बताया कि किसान बिल सरकार का जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला है । इस दौरान पूर्व सांसद कुँवर अखिलेश सिंह ने बताया कि ये सरकार पूरी तरह से मनमानी करने पर अमादा है और पूंजीपतियों के हाथों बिक चुकी हैं, इसी के चलते सरकार को किसानो का आन्दोलन नज़र ही नहीं आ रहा है और सरकार कृषि कानूनों पर किसानो की बात मानने को तैयार नहीं हैं ।

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Vijay Chaurasiya.