योगी के द्वारा लाल टोपी पर की गई टिप्पणी का सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने किया पलटवार

UP Special News राजनीति

अयोध्या (जनमत):- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी पर की गई टिप्पणी को लेकर सपा पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सदन की अपनी एक वेशभूषा होती है| अगर लाल टोपी ड्रामा है तो मुख्यमंत्री जी का पहनावा भी किसी ड्रामा से कम नहीं। सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने कहा कि लाल टोपी क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन का प्रतीक है।

अगर सदन के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लाल टोपी ड्रामा लग रही है तो उनकी वेशभूषा भी किसी ड्रामा या नौटंकी से कम नहीं है। उन्होंने ने कहा कि वे सदन की वेशभूषा है। अगर हमारी लाल टोपी उन्हें ड्रामा लगती है तो सदन में उन्हें ऐसी वेशभूषा पहनकर नहीं आना चाहिए। दूसरे पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें स्वयं को व्यवस्थित करना चाहिए। सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडेय एक स्कूल के उद्धाटन समारोह में पहुंचे थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan