कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान

UP Special News राजनीति

फतेहपुर (जनमत):- यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने सरकार के एक साल सफलता पूर्वक पूरा करने पर फतेहपुर जिले के गांधी सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की सरकार का एक साल पूरे होने पर एक किताब का विमोचन हुआ है | जिसमें विधानसभा वार सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य के बारे में जानकारी दी गई है, हमारी सरकार द्वारा गरीब के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना सफल रही है जिसके चलते साल भर पहले चुनाव हुआ उसमें सीएम योगी की पूर्ण बहुमत में सरकार बनी,  इसलिए सरकार ने बड़ा बजट पास किया है, यह फतेहपुर जिला महत्वकांशी जिला है | इसलिए सरकार की इस जिले पर विशेष तौर पर नजर है।

वहीं उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के सवाल पर कहा की यह फैसला न्यायपालिका का है  | उन्होंने जो जाति सूचक टिप्पणी की थी, उसमें  न्यायालय में दो साल से मामला चल रहा था जिसका फैसला न्यायालय ने सुनाया है , अभी न्यायालय ने बीजेपी के सदस्य को सजा सुनाई थी उनकी भी सदस्यता चली गई |

इसके साथ साथ कई माननीय लोगों की सदस्यता चली गई |  यह मामला न्यायालय का है न्यायालय ने सजा सुनाई है | जिसके कारण उनकी सदस्यता चली गई। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा विपक्षियों का गठबंधन बनाने को लेकर दिए गए बयान पर कैबिनेट मंत्री ने पलट वार करते हुए कहा की वह कितना भी गठबंधन बना ले लेकिन 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत में सरकार बनेगी।

Reported By :- Bheem Sankar

Published By :- Vishal Mishra