STF ने हरियाणा से बिहार जा रही करोड़ों की अवैध शराब  पकड़ी … 

UP Special News

कौशांबी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है, हरियाणा से बिहार जा रही कंटेनर से भरी अवैध अंग्रेजी शराब सहित अंतरराष्ट्रीय 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है.तस्कर के पास एक कंटेर सहित 937 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपये अनुमति बताई जा रही है । शराब हरियाणा से बिहार व अन्य प्रदेश के लिए तस्कर ले जा रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और सैनी पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे होते कंटेनर भरी शराब जा रही है सूचना मिलते ही सैनी कोतवाली के गुलामीपुर के पास घेरा बंदी कर कंटेनर सहित दो लोग को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पूछ ताछ के बाद आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया है। एसटीएफ व सैनी पुलिस ने लगभग 15 दिन पहले भी 32 लाख की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।

अपरपुलिस अधीक्षक समर बहादुर का कहना है कि थाना सैनी क्षेत्र में एसटीएफ के सहयोग से एक कंटेनर पकड़ा गया जिसमें 937 पेटी शराब है हरियाणा से बिहार जा रही थी मार्केट में इसकी अनुमानित कीमत 1करोड़ 37 लाख की आकि जा रही है दो अभियुक्त गिरफ्तार है कंटेनर भी गिरफ्तार है शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है.

REPORT- RAHUL BHATT….

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…