रामनगरी में मंदिर निर्माण को लेकर शुरू हुई “पत्थरों की नक्काशी”

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- रामनगरी में भगवान रामलाल के भव्य मंदिर का कार्य तेजी से हो रहा हैं, तो राममंदिर निर्माण कार्यशाला में एक बार फिर छीनी हथौड़ी की खट पट शुरू हो गया है। क्योंकि मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों पर नक्काशी का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसके लिए राजस्थान से 8 कारीगरों ने पूजन अर्चन के बाद कार्य शुरू कर दिया है। ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों पर नक्काशी किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है यह वही पत्थर हैं जो मंदिर निर्माण के भूतल में लगाए जाने हैं लेकिन इन पत्थरों पर अभी भी नक्काशी का कार्य अधूरा है जिन्हें ही पूरा किया जाना है।

राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर के नींव भराई का कार्य पूरा हो रहा है। जिसके बाद मिर्जापुर के पत्थरों से प्लिंथ का रैप तैयार किया जाएगा। उसके बाद राजस्थान के पत्थरों का कार्य प्रारंभ होगा लेकिन इसके पहले पत्थरों के नक्काशी का कार्य किया जाना है। मंदिर निर्माण के लिए 1989 से प्रारंभ हुई मंदिर निर्माण कार्यशाला में धीमी गति से पत्थरों को तैयार करने का कार्य किया जा रहा था। और धीरे-धीरे कार्यशाला की रफ्तार 2014 तक बड़ी मात्रा में पत्थरों को तैयार कर लिया गया. पत्थरों की नक्काशी करने वाले अयोध्या पहुंचे कारीगर के मुताबिक अभी मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों में जो अधूरे कार्य हैं पहले उन्हें पूरा करेंगे। तो वही कार्यशाला में कई पत्थर है रखे हुए हैं जिस पर डिजाइन तैयार किए जाने के बाद नक्काशी का कार्य किया जाएगा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- AZAM KHAN…